गत दो दशक से मेरी लेखनी विविध विधाओं में सृजन कर रही है। अपने लिखे को व्यवस्थित रूप से सहेजने की बेचैनी ही इस ब्लाॅग की आधारशिला है। समसामयिक विषयों पर की गई टिप्पणी से लेकर पौराणिक संदर्भों तक की गई समस्त रचनाएँ इस ब्लाॅग पर उपलब्ध हो रही हैं। मैं अनवरत अपनी डायरियाँ खंगालते हुए इस ब्लाॅग पर अपनी प्रत्येक रचना प्रकाशित करने हेतु प्रयासरत हूँ। आपकी प्रतिक्रिया मेरा पाथेय है।
Saturday, July 18, 2015
जंग की वजह
कई नस्लों को हमने ख़ुद गुनाहगारों में बदला है हँसी को टीस में और जश्न को चीखों में बदला है जिन्हें पुरखों ने ख़ुश होने की खातिर हमको सौंपा था उन्हीं मौक़ों को हमने जंग की वजहों में बदला है
No comments:
Post a Comment