Monday, October 4, 2021

ज़ाकिर हुसैन कष्ट में हैं

25 जनवरी का दिन था। उस दिन अमेरिकी राष्ट्रपति श्री बराक ओबामा को गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि के तौर पर भारत आना था। सुबह-सुबह हमारी मुंबई से दिल्ली की फ्लाइट थी। वीवीआईपी मूवमेंट के कारण हमारी फ्लाइट को जयपुर उतार दिया गया। हालाँकि मेरे लिए यह सुखद रहा क्योंकि मेरा उस दिन का कार्यक्रम लक्ष्मणगढ़ में था, और जयपुर से वहाँ पहुँचना ज़्यादा आसान था। लेकिन ज़ाकिर हुसैन साहब और हरिहरन साहब का कार्यक्रम दिल्ली में था। फ्लाइट डायवर्ट होने के कारण हुई परेशानी के माहौल में ज़ाकिर साहब हमसे नाराज़ होकर दूर इसलिए खड़े हैं कि एक को अपने शब्द ढोने हैं, एक को अपने सुर ढोने हैं। कष्ट में तो अकेले वे हैं जो तबला लेकर दिल्ली तक जाएंगे।

No comments:

Post a Comment