Tuesday, October 21, 2025

उजाला

दीपक ने दिखाया-
"मौन रहकर काम करो 
दीर्घायु हो जाएगा 
उजियारा।"

पटाखे ने सिखाया-
"धमाका करो 
शोर मचाओ!
रौशनी से ज़्यादा ज़रूरी है
रौशनी की गूँज।"

मैं समझ गया
कि मानवता 
क्यों रोकना चाहती है युद्ध
क्यों सजाना चाहती है आरती।
✍️ चिराग़ जैन 

No comments:

Post a Comment