गत दो दशक से मेरी लेखनी विविध विधाओं में सृजन कर रही है। अपने लिखे को व्यवस्थित रूप से सहेजने की बेचैनी ही इस ब्लाॅग की आधारशिला है। समसामयिक विषयों पर की गई टिप्पणी से लेकर पौराणिक संदर्भों तक की गई समस्त रचनाएँ इस ब्लाॅग पर उपलब्ध हो रही हैं। मैं अनवरत अपनी डायरियाँ खंगालते हुए इस ब्लाॅग पर अपनी प्रत्येक रचना प्रकाशित करने हेतु प्रयासरत हूँ। आपकी प्रतिक्रिया मेरा पाथेय है।
Saturday, February 28, 2004
आस अभी बाक़ी है
हूक सीने के आस-पास अभी बाक़ी है उनके आने की कोई आस अभी बाक़ी है शामो-शब सहरो-सुबह देख चुका हूँ लेकिन और कुछ देखने की प्यास अभी बाक़ी है
No comments:
Post a Comment