गत दो दशक से मेरी लेखनी विविध विधाओं में सृजन कर रही है। अपने लिखे को व्यवस्थित रूप से सहेजने की बेचैनी ही इस ब्लाॅग की आधारशिला है। समसामयिक विषयों पर की गई टिप्पणी से लेकर पौराणिक संदर्भों तक की गई समस्त रचनाएँ इस ब्लाॅग पर उपलब्ध हो रही हैं। मैं अनवरत अपनी डायरियाँ खंगालते हुए इस ब्लाॅग पर अपनी प्रत्येक रचना प्रकाशित करने हेतु प्रयासरत हूँ। आपकी प्रतिक्रिया मेरा पाथेय है।
Thursday, January 19, 2006
ख़ूब रोता हूँ
मैं अब जिन दोगलों के बीच रहकर ख़ूब रोता हूँ मैं उनसे देर तक लम्बी ज़िरहकर ख़ूब रोता हूँ मेरी मासूमियत तो बहुत पहले मर चुकी लेकिन मैं सच बतलाऊँ अब भी झूठ कहकर ख़ूब रोता हूँ
No comments:
Post a Comment