Thursday, September 29, 2016

 मोदी जी - "नवाज़ साहब, आप ये बार बार सीमा की शांति क्यों भंग करते हो?" नवाज़ - "अरे मोदी जी, हमारे यहाँ 8 राज्य हैं, उनमें चुनाव होते हैं तो जनता का समर्थन जुटाने के लिए हमें भारत से छेड़ छाड़ करनी पड़ती है।" मोदी जी - "ऐसा करके क्या सचमुच चुनाव जीता जा सकता है?" नवाज़ - "100℅" मोदी जी - "तो बेट्टा, अब तू देख। हमारे यहां 29 तो राज्य हैं, फिर 7 केंद्र शासित प्रदेश, फिर राज्यसभा के चुनाव, फिर नगर निगम ...और हम तो यूनिवर्सिटी इलेक्शन तक को सीरियसली लेते हैं। तुम छेड़छाड़ की बात कर रहे हो हम तो छू छू कर ही मार डालेंगे।"  


© चिराग़ जैन

No comments:

Post a Comment