Friday, September 30, 2016

 एक बेईमान के घर डाका पड़ा और डाकू 1 लाख रुपया लूट कर ले गए। जाते जाते डाकू खुद ढिंढोरा पीट गए कि फलां सेठ के घर से खूब माल मिला। लेकिन वह व्यक्ति घर घर जाकर बताता फिर रहा है कि डाकू आए तो थे लेकिन वे उसके घर से केवल 100 रूपये ले गए हैं। ऐसा उसे इसलिए करना पड़ा क्योंकि उसके घर में सिर्फ 100 रूपये ही एक नंबर के थे बाकी सारा काला धन था।   ★आप चाहें तो इस घटना को नवाज़ शरीफ से जोड़ सकते हैं।  


© चिराग़ जैन

No comments:

Post a Comment