प्रश्न यह है कि पत्नी के भूखे रहने से पति की उम्र कैसे बढ़ सकती है! प्रतिप्रश्न यह है कि बेटे के भूखे होने पर माँ की छाती में दूध कहाँ से आ जाता है? किसी अनहोनी की सूचना मिलने से पूर्व ही मन विह्वल कैसे हो जाता है? धरती पर अगरबत्ती जलाने से परमात्मा तक संदेशा कैसे पहुँच जाता है? प्रेम देह से इतर एक अर्चना है। प्राप्ति की कामना का विदेह रूप प्रेम की ड्योढ़ी तक पहुंचता है। करवा चौथ दाम्पत्य जीवन की कृष्णकथा का मीरा सर्ग है। इस पर्व में प्रेम समर्पण की सीमाओं से पार होकर अपरता के चरम को स्पर्श करता है। चन्द्रमा को अर्घ्य देकर इस विश्वास में वृद्धि की जाती है कि यदि अधोगामी जल को यान बनाकर चन्द्रमा की शीतलता को अनुभूत किया जा सकता है तो दैहिक क्षुधा तपस्या की लेखनी से पारलौकिक संबंधों की पटकथा भी लिखी जा सकती है।
No comments:
Post a Comment