गत दो दशक से मेरी लेखनी विविध विधाओं में सृजन कर रही है। अपने लिखे को व्यवस्थित रूप से सहेजने की बेचैनी ही इस ब्लाॅग की आधारशिला है। समसामयिक विषयों पर की गई टिप्पणी से लेकर पौराणिक संदर्भों तक की गई समस्त रचनाएँ इस ब्लाॅग पर उपलब्ध हो रही हैं। मैं अनवरत अपनी डायरियाँ खंगालते हुए इस ब्लाॅग पर अपनी प्रत्येक रचना प्रकाशित करने हेतु प्रयासरत हूँ। आपकी प्रतिक्रिया मेरा पाथेय है।
Tuesday, May 15, 2018
कांग्रेस-दुर्दशा
भाई लोगो! एकाध चुनाव जीत लो वरना तुम्हारे रखरखाव का जिम्मा भी सीएसआर के तहत किसी को देना पड़ेगा।
मणिपुर और गोवा की ठोकरों के बावजूद कांग्रेस आज रात सरकार बनाने का सपना देखेगी। कांग्रेस अध्यक्ष मुंगेरीलाल हो गया है क्या?
No comments:
Post a Comment